Alok Maurya के आरोपों पर Suspend होंगे SDM Jyoti Maurya और Manish Dubey ?

बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्या उन पर बेवफाई और भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले पति आलोक मौर्या और इस वक्त महोबा में तैनात होमगार्ड जिला कमाडेंट का मामला लगातार सुर्खियां बंटोर रहा है। आलोक मौर्या के आरोपों पर बड़े प्रशासनिक पद पर तैनात ज्योति और मनीष दुबे पर कार्रवाई की ज़मीन तैयार हो गई है।