Ambedkar Nagar: मनचलों ने खींचा दुपट्टा, छात्रा की मौत पर चश्मदीद बोली- फांसी दो

अंबेडकर नगर का हंसवर थाना इलाका. यहां शुक्रवार को एक छात्रा की मौत हो गई, इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया. दरअसल, वह अपनी सहेली के साथ स्कूल से घर लौट रही थी. इसी वक्त कुछ मनचलों ने छात्रा से छेड़खानी की और उसका दुपट्टा खींच लिया. इससे छात्रा का बैलेंस बिगड़ा और एक्सीडेंट में उसकी मौत हो गई.