America को भारतवंशी राष्ट्रपति मिल सकता है. भारतीय मूल के ऋषि सुनक इस वक्त Britain के प्रधानमंत्री हैं और अब ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि अमेरिका को आगामी चुनाव में भारतवंशी राष्ट्रपति मिल सकता है. अगले राष्ट्रपति चुनाव में उनकी उम्मीदवारी की संभावना जताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय-अमेरिकी कांग्रेसी रो खन्ना 2024 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा ले सकते हैं. कैलिफोर्निया के डेमोक्रेट रो खन्ना राज्य से अमेरिकी सीनेट में एक पद की तलाश कर रहे हैं, वो सीनेट चुनाव लड़ने को लेकर विचार कर रहे हैं. हालांकि, एक रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि उनका लक्ष्य बड़ा हो सकता है.