Amit Shah ने सदन में बिल पर चर्चा के दौरान किया, मां दुर्गा,लक्ष्मी और सरस्वती का जिक्र

Amit Shah ने कहा कि इससे पहले ये बिल 4 बार पेश हुआ था. लेकिन तब ऐसा क्या हुआ कि ये पास नहीं हो पाया. देवगौड़ा जी से लेकर मनमोहन सिंह जी ने प्रयास किया, लेकिन ये पास नहीं हुआ, आखिर ऐसी कौन सी वजह थी. क्या मंशा अधूरी थी या कुछ लोगों ने इसे पास नहीं होने दिया?