Ayodhya Ram Mandir: गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने जब से राम मंदिर के उद्घाटल की तारीख का ऐलान किया है तब से विपक्षी खेमों में हलचल मची हुई है. कई विपक्षी पार्टियां राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख के ऐलान के बाद से ही बीजेपी को घेरते दिख रही है. माना जा रहा है कि इसके पीछे विपक्षी पार्टियों का वह डर है, जो आने वाले चुनावों को लेकर उन्हें सताने लगा है.#rammandir#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals