Amit Shah का Kejriwal पर हमला, कहा-" 'आप' निर्भर बनाने चाहते है केजरीवाल, लेकिन हम आत्मनिर्भर बनाने चाहते है"

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में कचरे से बिजली बनाने का प्लांट का उद्घाटन किया। MCD Election से पहले दिल्ली में तेज हुई सियासत के बीच गृहमंत्री ने दिल्ली की AAP सरकार पर जमकर हमले किए। Shah ने कहा कि Kejriwal ने लोगों को विज्ञापन के जरिए भ्रमित करने का प्रयास किया है। आगे कहा " आप' निर्भर बनाने चाहते है केजरीवाल, लेकिन हम आत्मनिर्भर बनाने चाहते है "#amitshah #aapvsbjp #cmarvindkejriwal #timesnownavbharat #hindinews