Amit Shah से सुनिए कैसे Modi Govt अभेद्य बनाएगी Jammu Kashmir की सुरक्षा? | Hindi News

केंद्र सरकार Jammu & kashmir की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने जा रही है. इसके लिए Modi Govt ने एक बड़ा एक्शन प्लान तैयार किया है. Union Home Minister Amit Shah ने घोषणा की है कि अगले तीन महीने में राज्य में 360 डिग्री सुरक्षा का चक्र बनाने का फैसला किया गया है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि जम्मू-कश्मीर में पिछले डेढ़ सालों में कई आतंकवादी और टारगेट किलिंग की घटनाएं हुई हैं. इन सभी आतंकवादी घटनाओं की जांच NIA को सौंपी गई है. हाल ही में राजौरी में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री ने राज्य में आतंक के खात्मे को लेकर कई रणनीति बताई है.#amitshah #amitshahjkvisit#j&ksecurity#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals