Amit Shah ने बताया PM Modi ने Manipur Violence पर कैसे किया था रिएक्ट ? अविश्वास प्रस्ताव के दूसरे दिन गृहमंत्री ने मणिपुर मुद्दे पर विस्तार से सरकार का पक्ष रखा और विपक्ष को जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि मणिपुर की हिंसा परिस्थितजन्य है और इसे राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि विपक्ष इस मुद्दे पर राजनीति कर रहा है लेकिन सरकार नहीं कर रही. शाह ने सदन में कहा कि मैं पूरे देश को बताना चाहता हूं, प्रधानमंत्री ने हिंसा की खबरें देखते ही मुझे रात में चार बजे और अगली सुबह साढ़े छह फोन किया और विपक्ष कहता है कि मोदी को बिल्कुल चिंता नहीं है.