Amit Shah ने Rahul Gandhi को किस Kalavati की याद दिलाई Parliament में ?

गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर वार करते हुए सदन में विदर्भ की उस कलावती का जिक्र किया जिसके यहां एक वक्त राहुल गांधी ने खाना खाया था। गृह मंत्री ने कहा कि उस कलावती को घर, बिजली, गैस सब कुछ बीजेपी की सरकार में मिला।