खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे के मुखिया Amritpal Singh पंजाब पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है. 18 मार्च को उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने एक अभियान शुरू किया था. लेकिन अपने साथियों की मदद से वह पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो गया. उसे पकड़ने के लिए पुलिस का सर्च ऑपरेशन तेजी से चल रहा है. पुलिस को आशंका है कि वह विदेश भागने की फिराक में है और इस काम में वह NRI पत्नी Kirandeep Singh की मदद ले सकता है. लिहाजा ताजा घटनाक्रम के बीच पुलिस ने अमृतपाल की पत्नी किरणदीप तक अपना राडार बढ़ाने का फैसला किया है.