Amritpal Singh कुछ इस तरह रच था देश के खिलाफ एक खतरनाक साजिश

Waris Punjan De का चीफ और खालिस्तान समर्थक Amritpal Singh अलग देश बनाने की पूरी प्लानिंग कर चुका था. उसने खालिस्तान का नया झंडा और अलग करेंसी बना ली थी. वहीं सिख रियासतों के झंडे उसने तैयार कर लिए थे. भगोड़े अमृतपाल के बारे में पुलिस ने ये नए दावे किए है. लुधियाना जिले के खन्ना पुलिस की एसएसपी अमनीत कौंडल ने 24 मार्च को बताया कि अमृतपाल सिंह के गनर तजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा ने ये सारे खुलासे किए हैं. उसका कहना है कि अमृतपाल ने अलग देश खालिस्तान बनाने की पूरी तैयार कर ली थी. तलाशी में पुलिस को खालिस्तान की करेंसी, झंडा और नक्शा भी मिला है.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited