Amritsar Golden Temple में धमाके के Suspect हुए Arrest, AAP सरकार पर उठ रहे हैं सवाल

धार्मिक नगरी अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास 5 दिनों में हुए 3 धमाकों से सनसनी मच गई। पंजाब में शांति भंग करने की बड़ी साजिश के तौर पर देखी जा रही इन घटनाओं को पंजाब पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। बता दें कि बुधवार रात स्वर्ण मंदिर के पास हैरिटेज स्ट्रीट पर तीसरा धमाका हुआ। अमृतसर में पहला ब्लास्ट 6 मई को हैरीटेज स्ट्रीट पर किया गया। इसके बाद दूसरा धमाका भी यहीं 8 मई को किया गया। अब बुधवार की रात तीसरा धमाका किया गया। पंजाब पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर तीनों ब्लास्ट को सुलझाने का दावा किया है।