Amritsar में Pakistan Border पर मिला Made In China Drone, BSF ने मार गिराया

25 दिसंबर को जब सारी दुनिया क्रिसमस मना रही थी चीन जासूसी की साजिशें रच रहा था।शाम लगभग साढ़े सात बजे भारतीय सेना ने अमृतसर जिले में भारतीय सीमा में उड़ते हुए चाइनीज ड्रोन को लोकेट किया। ड्रोन राजाताल गांव, अमृतसर के पास गिरा। जवानों ने इसे खेत से बरामद किया। इस ड्रोन पर चाइनीज भाषा में मेड इन चाइना लिखा हुआ था।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited