25 दिसंबर को जब सारी दुनिया क्रिसमस मना रही थी चीन जासूसी की साजिशें रच रहा था।शाम लगभग साढ़े सात बजे भारतीय सेना ने अमृतसर जिले में भारतीय सीमा में उड़ते हुए चाइनीज ड्रोन को लोकेट किया। ड्रोन राजाताल गांव, अमृतसर के पास गिरा। जवानों ने इसे खेत से बरामद किया। इस ड्रोन पर चाइनीज भाषा में मेड इन चाइना लिखा हुआ था।