Anand Mohan की रिहाई पर IAS G Krishnaiah की बेटी ने Nitish Kumar को घेरा

बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन की जेल से रिहाई हो गई है. वह IAS जी कृष्णैया की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे थे. लेकिन नीतीश सरकार ने कारा अधिनियम में बदलाव कर आनंद को रिहा करवा दिया. अब इस रिहाई के खिलाफ IAS कृष्णैया की पत्नी और बेटी ने आवाज उठाया है.