Anand Mohan की रिहाई के बाद IAS G Krishnaiah की हत्या पर चश्मदीद ने क्या कह दिया ?

IAS जी कृष्णैया की हत्या के मामले में सजायाफ्ता बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह जेल से रिहा हो चुके हैं. उनकी रिहाई इसलिए मुमकिन हो पाई है क्योंकि नीतीश कुमार सरकार ने जेल मैनुअल में बदलाव किया है. इसी बीच जी कृष्णैया की हत्या के बारे में उनके ड्राइवर ने कहा कि अगर साहब ने उनकी बात मान ली होती तो वह आज जिंदा होते.