Anantnag Attack:अनंतनाग आतंकी हमले के बाद PM Modi का साफ संदेश,कोई आतंकी बचना नहीं चाहिए

PM Modi After Anantnag Attack: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चल रहा है, सेना के जाबांज उन आतंकियों से हिसाब चुकाने वाले हैं जो हमारे जाबांज अफसरों की शहादत की वजह बने.बता दें कि अनंतनाग आतंकी हमले में सेना के दो अधिकारी और जम्मू कश्मीर पुलिस के अधिकारी शहीद हो गए.