मुझे गोली लगी है। नहीं लगता कि मैं बच पाऊंगा। हमारे बेटे का ख्याल रखना...ये आखिरी शब्द थे जम्मू-कश्मीर के शहीद डीएसपी हुमायूं भट्ट के। 13 सितंबर की सुबह अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष और डीएसपी हुमायूं भट्ट शहीद हो गए थे। आतंकी पहाड़ी के ऊपर छुपे हुए थे। उनके ताबड़तोड़ हमले में हुमायूं भट्ट को भी गोली लगी। काफी देर तक हुमायूं ज़िंदगी की जंग लड़ते रहे। गोली लगने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी को वीडियो कॉल किया।