Anantnag Encounter के Martyr Col Manpreet Singh ने Last Call पर Wife से क्या कहा था?

कर्नल मनप्रीत सिंह इस ऑपरेशन की कमान संभाल रहे थे। वो बतौर कमांडिंग ऑफिसर 19 RR की बागडोर संभाल रहे थे। कर्नल मनप्रीत सिंह को 2021 में वीरता के लिए सेना पदक से सम्मानित किया गया था। कर्नल मनप्रीत सिंह मोहाली के भड़ौंजिया गांव के रहने वाले थे। उनकी 68 वर्षीय मां मंजीत कौर उनके छोटे भाई संदीप सिंह के साथ रहती हैं। 41 साल के मनप्रीत सिंह ने 2 दिन पहले ही छोटे भाई से कहा था कि वो जल्द ही छुट्टियों पर घर आएंगे। कर्नल मनप्रीत के पिता भी सेना से हवलदार पद से रिटायर हुए थे। वहीं खबरों के मुताबिक ऑपरेशन के वक्त कर्नल मनप्रीत की आखिरी बार पत्नी से बात हुई थी।