जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार को आतंकियों के साथ एनकाउंटर में देश ने सेना के तीन जांबाज अफसरों की शहादत देखी। इनमें एक कर्नल, एक मेजर और एक डीएसपी का नाम शामिल है। सुरक्षाबलों को बुधवार को कोकेरनाग इलाके में आतंकियों के छुपे होने की इनपुट मिली। आतंकियों को न्यूट्रिलाइज करने के लिए एक टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दी। लेकिन आतंकियों को संभवत: सेना के पहुंचने की खबर लग चुकी थी। छुपे हुए आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी जिसमें सेना के राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोंचक और जम्मू-कश्मीर पुलिस में डीएसपी हुमायूं भट्ट शहीद हो गए।