ये मेजर आशीष धोंचक का घर है। वो घर जो मेजर आशीष और उनके परिवार का सपना था। इस घर का गृहप्रवेश अक्टूबर में मेजर आशीष के जन्मदिन पर होने वाला था। लेकिन मेजर आशीष इस घर पहुंचे तो लेकिन ताबूत में लेटकर सीने में तिरंगा लपेटे जयजयकार के नारों और रोते हुए चेहरों के बीच।