Anantnag Operation Update: मेजर आशीष धौंचक की शहादत की असली वजह सामने आई !
13 सितंबर 2023 का वो मनहूस दिन जब जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमला हुआ और आतंकियों से लोहा लेते हुए सेना के एक कर्नल,एक मेजर और जम्मू कश्मीर पुलिस के एक डीएसपी शहीद हो गए.उसके एक दिन बाद एक और घायल जवान शहीद हो गया. शहीद मेजर आशीष धौंचक के परिजनों ने जवानों की वर्दी बुलेट प्रूफ बनवाने की मांग की है. मां कमला देवी ने कहा कि उसने इकलौते बेटे को पालकर देश को सौंप दिया था. अगर बुलेट प्रूफ जैकेट घुटनों तक होती तो इस तरह से जवान शहीद नहीं होते. सरकार को इसमें कुछ करना चाहिए. परिवार में चाचा अमर सिंह ने भी सरकार से जवानों की वर्दी बुलेट प्रूफ बनवाने की मांग की है.
अगली खबर

16:38

15:52

08:50

11:22
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited