किसी भी शुभ काम से पूर्व गणपति का आशीर्वाद लेने की परंपरा है। भगवान गणेश को बुद्धि का देवता माना गया है। आंध्र प्रदेश के कोनासीमा जिले का यह गणपति मंदिर विशेष है। यहां लाखों की संख्या में पेन यानी कलम की पूजा होती है। इसके बाद इन्हीं पेन्स को प्रसाद के रूप में पाने के लिए हजारों स्टूडेंट्स का तांता लगता है।#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals