Anju in Pakistan : Nasrullah ने अंजू को दिया धोखा? सगाई की बात को क्यों नकार रहा है पाकिस्तानी?
Updated Jul 25, 2023, 02:57 PM IST
राजस्थान के भिवाड़ी की रहनेवाली अंजू और उनके पाकिस्तानी फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह की कहानी इन दिनों सुर्खियों में हैं. शुरुआत में बताया जा रहा था कि 29 साल के नसरुल्लाह के प्यार में 34 साल की अंजू पाकिस्तान पहुंचीं हैं और वह वहां उससे सगाई करने वाली हैं.