Anju Nasrullah Pak से आते ही क्या Bharat में होगी गिरफ्तार ?
भारत से अपने प्यार को पाने की खातिर पाकिस्तान पंहुची अंजू अब नसरुल्ला से शादी करके इस्लाम अपना चुकी हैं और उनका नया नाम फातिमा हो गया है. वह इस समय खैबर पख्तूनख्वा इलाके में नसरुल्ला के साथ अपनी नई जिंदगी बिता रही हैं. अंजू अक्सर सोशल मीडिया में भी बहुत एक्टिव दिखती है और अक्सर डांस करने और घूमने के वीडियो डालती रहती हैं। अंजू ने हाल ही में खुलासा किया था कि वह भारत वापस जाने वाली हैं। ऐसे में अंजू के अक्टूबर में भारत आने की बात कहीं जा रही है.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited