Anju Nasrullah Pakistan News : अंजू जहां है, उसे क्यों कहते हैं Tehreek-e-Taliban Pakistan का गढ़?
Anju Nasrullah Pakistan News : खैबर पख्तूनख्वा प्रांत जहां अभी अंजू नसरुल्लाह के साथ है उसे Tehreek-e-Taliban Pakistan का गढ़ माना जाता है. अपर दीर से करीब 166 किमी दूर स्वात घाटी में आए दिन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान यानी टीटीपी के आतंकी हमले करते रहते हैं. खैबर पख्तूनख्वा प्रांत जहां अभी अंजू नसरुल्लाह के साथ है उसे टीटीपी का गढ़ माना जाता है जो देश में शरिया कानून लागू करना चाहता है. आतंकवाद की फैक्ट्री कहे जाने वाले पाकिस्तान में अब तक जितने भी चरमपंथी संगठन अस्तित्व में आए हैं, उनमें तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान सबसे खतरनाक माना जाता है.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited