Anju- Nasrullah Wedding- अंजू और नसरुल्लाह अपने निकाह की बात से इनकार कर रहे हैं लेकिन पाकिस्तानी मीडिया और पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक अंजू और नसरुल्लाह का निकाह एक कोर्ट में हुआ है. कोर्ट जाते समय अंजू ने हिजाब पहना हुआ था. दोनों को कड़ी सुरक्षा में कोर्ट लाया गया था. नसरुल्लाह का दावा है कि अंजू के विदेशी होने की वजह से कोर्ट ने दोनों की सुरक्षा में 50 जवानों को तैनात किया है.