Anju Nasrullah Wedding- Seema Haider और अंजू के Noida से कैसे जुड़े तार ?

Anju- Nasrullah Wedding- अंजू अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह से निकाह के लिए पाकिस्तान पहुंच गई है. हालांकि दोनों अपने निकाह की बात से इनकार कर रहे हैं लेकिन पाकिस्तानी मीडिया और पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक अंजू और नसरुल्लाह का निकाह एक कोर्ट में हुआ है. अंजू और नसरुल्लाह की शादी जिस मौलवी ने कराई है, उसने उनकी शादी का राज खोल दिया है. नसरुल्ला मेरे परिचित हैं.उन्होंने निकाह पढ़ाने के लिए मुझे बुलाया था. हम एक ही इलाके के हैं. अब फातिमा और नसरुल्लाह कानूनी तौर पर पति-पत्नी हैं. Seema Haider की तरह अंजू के तार भी Noida से जुड़े हुए हैं.