Anju Pakistan News: Anju और Nasrullah की Love Story पर Pakistan Police क्या बोली?

भारत से पति और परिवार वालों को झूठ बोलकर पाकिस्तान पहुंची दो बच्चों की मां अंजू इन दिनों सुर्खियों में है. वह बकायदा वीजा लेकर पाकिस्तान में अपने दोस्त नसरुल्ला के पास गई है. इधर, भारत में अंजू के पति और परिवार वाले उसकी सलामति को लेकर परेशान हैं.