Anju Pakistan News: राजस्थान में पति और बच्चों को छोड़ पाकिस्तान जाने वाली अंजू की चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही है. इसपर भड़के अरविंद ने करारा जवाब देते हुए कहा कि उसके साथ अब क्या करना है ये मेरे बच्चे बताएंगे. अगर मेरी बड़ी बेटी कहेगी कि उसे रखना है तो बस उसकी खातिर ही अंजू को घर में रखेंगे वरना नहीं.