फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह के पास पाकिस्तान पहुंची अंजू अपने परिवारवाले के ही निशाने पर है. अंजू को उसके परिवार वाले अपनाने से इनकार कर रहे हैं. उन लोगों का कहना है कि अगर अंजू वापस भी आ जाती है तो वे लोग उसे नहीं अपनाएंगे. अंजू के जाने के बाद उनके पति का रो-रोकर बुरा हाल है. यहां तक अंजू के बच्चों ने भी मां से चेहरा ना दिखाने की बात कही है.