Anju Returned India: अंजू लौटने के बाद Nasrullah ने कहा वो भी आएगा Bharat!

तकरीबन 4 महीने पाक‍िस्‍तान में रहने के बाद 29 नवंबर की रात अंजू भारत वापस लौट आई. अंजू ने वापसी तो की लेकिन उन्‍होंने मीड‍िया के सामने कोई भी बयान नहीं दिया. लेकिन हाल ही में अंजू के वापस लौट आने के बाद मीडिया चैनल से एक्‍सक्‍लूस‍िव बातचीत में अंजू के पत‍ि नसरुल्लाह ने कहा है क‍ि वो अपनी मर्जी से पाक‍िस्‍तान से भारत गई है और वो इंड‍िया में पहले अपने मसले सॉल्‍व करेगी. मसले सॉल्व हो जाएंगे तो मैं भारत आऊंगा. उसने कहा क‍ि अंजू पाक‍िस्‍तान में रहकर खुश है और वो अंजू बच्‍चों की ज‍िम्‍मेदारी उठाने के ल‍िए तैयार है.