नसरुल्लाह के प्यार में पाकिस्तान गई अंजू 4 महीने बाद भारत वापस लौट आई है. पाकिस्तान में उसने अपने प्रेमी नसरुल्ला से निकाह कर लिया था. धर्म बदलकर अंजू से फातिमा बन गई थी. ऐसे में अब जब उसकी वतन वापसी हुई है तो इस बारे में अंजू के पिता ने की बताया कि उनके घर में अंजू के लिए कोई एंट्री नहीं है. पिता गयाप्रसाद थॉमस ने कहा कि वो पाकिस्तान में मुंह काला करवाकर आई है. उसने ऐसी गलती की है जिसकी कोई माफी नहीं है.