Anupam Kher ने जैसे ही कहा कि वो Kashmir में घर ले रहे हैं उनकी मां Dulari की आंखों में छलक आए आंसू

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने एक टॉक शो के दौरान अपनी मां दुलारी खेर से कश्मीर के बारे में बात की. अनुपम खेर ने इस टॉक शो में कश्मीर का मुद्दा उठाया और अपनी मां से कहा कि वो कश्मीर में घर लेने वाले हैं. ये सुनते ही अनुपम खेर की मां रोने लगीं. #AnupamKher #Kashmir #TNNOriginal #TimesNowNavbharat