Aparna Yadav को BJP उतारेगी Mainpuri के मैदान में, छिन जाएगी Mulayam Singh Yadav की विरासत ?
Updated Nov 9, 2022, 05:28 PM IST
समाजवादी पार्टी के गढ़ मैनपुरी में बीजेपी सेंध लगाने की फिराक में है. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद ये लोकसभा सीट खाली हुई है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीट से बीजेपी अपर्णा यादव को टिकट दे सकती है.#AparnaYadav #Mainpuri #TNNOriginal #TimesNowNavbharat