Arunachal Pradesh में LAC पर ऐसा इन्फ्रास्ट्रक्चर हुआ है तैयार, Xi Jinping की सेना के छूटेंगे पसीने Hindi News

China अरुणाचल प्रदेश में इससे पहले भी कई बार घुसपैठ की कोशिश कर चुका है और लगातार भारत को चुनौती देता रहता है. इससे पहले डोकलाम में भी उसने घुसपैठ की कोशिश की थी अब भारत सरकार ने Arunachal Pradesh में LAC पर ऐसा इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार कर दिया है Xi Jinping की सेना के अब पसीने छूटेंगे. Indian Army पहले के मुकाबले ज्यादा चौकस, सतर्क और तैयार है. सरकार ने भी चीन से मुकाबला करने के लिए संसाधनों का नेटवर्क इतना तगड़ा कर लिया है कि ड्रैगन को भारत में घुसपैठ करने से पहले अब 100 बार सोचना होगा. अब अरुणाचल प्रदेश में चीनी सीमा तक मिनटों में टैंक और हथियारों की खेप पहुंचाई जा सकती है.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited