BJP नीत NDA गठबंधन को टक्कर देने के लिए विपक्ष ने INDIA गठबंधन बनाया है. इस गठबंधन की अब तक दो बैठकें हो चुकी हैं. अगली बैठक मुंबई में होने वाली है. अबतक ये सवाल सबके मन में है कि कौन सा वो नेता होगा जिसे ये गठबंधन पीएम नरेंद्र मोदी के सामने प्रधानमंत्री के चेहरे के तौर पर प्रोजेक्ट करेगा. अब तक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का नाम आ चुका है. यानी कि इनकी पार्टी के नेताओं ने दावेदारी की थी. लेकिन अब दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का भी नाम इस रेस में शामिल हो गया है.