Arvind Kejriwal ED News: यदि केजरीवाल Liquor Scam Case में फंसते हैं तो कैसे लगेगी AAP की नैया पार?

Arvind Kejriwal ED News: यदि केजरीवाल Liquor Scam Case में फंसते हैं तो कैसे लगेगी AAP की नैया पार?| पार्टी के बड़े नेताओं का जेल में होना और अब पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी के समन से आम आदमी पार्टी के हाशिये पर चले जाने का खतरा पैदा हो गया है. पार्टी के सामने सबसे बड़ा संकट होगा कि केजरीवाल के जेल जाने पर पार्टी कौन चलाएगा, मुख्यमंत्री की कुर्सी कौन संभालेगा? हालात को संभाले रखने और कैडर में विश्वास बनाए रखने के मकसद से केजरीवाल के उत्तराधिकारी की भी तलाश शुरू हो चुकी है. हालांकि केजरीवाल के सामने मुश्किल यह है कि उनका दाहिना और बायां हाथ समझे जाने वाले पार्टी के दो बड़े नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह इसी मामले में पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं, ऐसे में पार्टी के पास बेहद सीमित विकल्प बचे हैं. राघव चड्ढ़ा, सौरभ भारद्वाज या गोपाल राय ये वो चुनिंदा नेता है जो केजरीवाल के विश्वासपात्र माने जाते है और इन पर फिलहाल किसी तरह का मामला भी नहीं है.