यूपी के जालौन में एक मुस्लिम युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर 17 साल की नाबालिग लड़की को कार में डालर अगवा करने की कोशिश की.लड़की के परिजनों ने पीछा करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया,पहले उनकी जमकर पिटाई की फिर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना जालौन के कोंच कोतवाली की है. ये वारदात 15 जून को हुई जब पीड़ित लड़की कोचिंग जा रही थी.बताया जा रहा है कि आरोपी आर्यन खान और नाबालिग लड़की एक दूसरे को पहले से जानते थे. आर्यन खान ने लड़की को झांसे में रखकर अपना नाम आर्यन शर्मा बता रखा था. वो लड़की को उसके घर से भगाकर ले जाना चाहता था.