Asad के Encounter के बाद Atique के खुलासे से कैसे फंस गया Pakistan ?
24 फरवरी को प्रयागराज में हुए Umesh Pal हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. हत्याकांड के तुरंत बाद अतीक और उसके गुर्गों का नाम सामने आ गया था. पहले पुलिस ने एनकाउंटर में हत्याकांड में शामिल अतीक के गुर्गे अरबाज़ और उस्मान को ढेर किया फिर 13 अप्रैल को अतीक के बेटे असद को एनकाउंटर में ढर कर दिया गया. इस बीच पुलिस के सवालों का सामना कर रहे अतीक और उसके भाई अशरफ ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए. अतीक का Pakistan कनेक्शन सामने आया इसके बाद से पाकिस्तान भी एक बार फिर बेनकाम हो गया.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited