रेप के आरोपी आसाराम को जेल में बंद हुए 10 साल हो चुके हैं. जब आसाराम बाहर था तो उसने अपने काले धंधे से करोड़ों का साम्राज्य बनाया. सैकड़ों आश्रम, स्टोर्स, स्कूल आसाराम की संपत्ति करीब 10 हजार करोड़ रुपये की आंकी जाती है. आसाराम ने जेल जाने के बाद इस संपत्ति को संभालने का जिम्मा दिया है भारती देवी को.