ASI Survey in Old Fort: महाभारत युग के शहर की तलाश में शुरू हुई पुराना क़िला में खुदाई, मिलेगी कामयाबी ?

पुरातत्व विभाग ने दिल्ली के पुराना क़िला में खुदाई शुरू की है। पुरातत्व विभाग महाभारत युग में पाण्डवों द्वारा बसाये गये इंद्रप्रस्थ की तलाश में है। इससे पहले भी कही मौक़ों पर खुदाई हो चुकी है लेकिन महाभारत संबंधित कुछ नहीं मिला।