Assam के Madarsas को लेकर Karnataka में क्या-क्या बोले CM Himanta Biswa Sarma

Assam CM Himanta Biswa Sarma ने Karnataka की एक रैली में Assam के Madarsas का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा अपने राज्य असम में मैंने 600 मदरसों को बंद कर दिया. बाकियों पर भी ताला लगाने का इरादा है. क्योंकि हम मदरसे नहीं चाहते. हम स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय चाहते हैं. सरमा ने बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर भी हल्ला बोला. सरमा ने कहा, 'बांग्लादेश के लोग असम आते हैं और हमारी सभ्यता और संस्कृति के लिए खतरा पैदा करते हैं.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited