MP Election: मतदान का दिन करीब आते ही PM Modi के निशाने पर आ गए हैं Rahul Gandhi. देश के पांच राज्यों में चुनाव चल रहे हैं. बीजेपी और कांग्रेस के बीच तीन हिंदी पट्टी राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. ऐसे में नेताओं के एक दूसरे पर तीखे हमले शुरू हो गए हैं और सियासी पारा भी चढ़ने लगा है. पीएम नरेंद्र मोदी कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर जमकर तीखे हमले कर रहे हैं और तंज भरे बयानों के ऐसे-ऐसे तीर राहुल गांधी पर छोड़ रहे हैं जिससे कांग्रेस तिलमिला रही है. चुनाव की तारीख करीब आने के साथ प्रधानमंत्री अचानक राहुल गांधी पर ज्यादा हमलावर हो गए हैं.