Atique के बाद अब ये 61 माफिया मिट्टी में मिलेंगे !

योगी सरकार Atique Ahmed के बाद अब Mafia सफाई अभियान चलाने जा रही है. इसके लिए 61 माफिया की सूची तैयार की जा रही है, जिस पर सीएम योगी की मुहर लगनी बाकी है. बताया जा रह है कि यूपी पुलिस ने शराब माफिया, पशु तस्कर, वन माफिया, खनन माफिया, शिक्षा माफिया वगैरह को चिह्नित कर इस बार 50 शासन द्वारा और 11 पुलिस मुख्यालय स्तर पर माफिया की सूची बनाई है.