Atique Ahmed के खिलाफ18 साल से डटे Raju Pal Murder के Muslim चश्मदीद गवाह
बाहुबली अतीक अहमद जिसके नाम का कभी पूर्वांचल में सिक्का चलता था. कोई उसके खिलाफ बोलने की हिम्मत तो क्या सोच भी नहीं सकता था. जिस अपराधी पर 160 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हों उसके खिलाफ बोलना भी मामूली बात नहीं. लेकिन प्रयागराज में राजू पाल मर्डर के चश्मदीद गवाह रुखसाना और उनके पति सादिक पिछले 18 साल से अतीक अहमद के खिलाफ डटे हैं.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited