बाहुबली अतीक अहमद जिसके नाम का कभी पूर्वांचल में सिक्का चलता था. कोई उसके खिलाफ बोलने की हिम्मत तो क्या सोच भी नहीं सकता था. जिस अपराधी पर 160 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हों उसके खिलाफ बोलना भी मामूली बात नहीं. लेकिन प्रयागराज में राजू पाल मर्डर के चश्मदीद गवाह रुखसाना और उनके पति सादिक पिछले 18 साल से अतीक अहमद के खिलाफ डटे हैं.