Atique Ahmed के बेटे Asad का encounter करने वाली UP STF टीम माफिया के लिए खौफ का दूसरा नाम कैसे बनी?

माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर करने वाली यूपी एसटीएफ की टीम चर्चा में है. अतीक के खिलाफ कार्रवाई करने वाली यूपी पुलिस की ये टीम पहले भी माफियाओं के आतंक को खत्म करने के लिए चर्चा में रही है. यूपी पुलिस के इस विंग का गठन 4 मई 1988 को की गई थी.