Atique Ahmed के Asad का स्कूल के दिनों में भी था खौफ, बचपन के गुनाहों का अब हुआ खुलासा !

माफिया डॉन अतीक अहमद के गुनाहों की परत दर परत खुलती जा रही है. ना सिर्फ अतीक अहमद बल्कि उसके बेटों के खौफ से लोग परेशान थे. अतीक के पांचों बेटे शहर प्रतिष्ठित सेंट जोसेफ स्कूल में पढ़ते थे. लेकिन स्कूल में अतीक के बेटों की दबंगई से स्कूल प्रशासन खौफ में रहता था.