Atique Ahmed और भाई Ashraf Ahmed के अंत के बाद Ujjain के लोगों ने Yogi Adityanath पर क्या कहा?

माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद का अंत हो चुका है. प्रयागराज में एक शूटआउट के दौरान उन दोनों की हत्या हो गई. इस शूटआउट पर आम लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उज्जैन के लोगों ने इस अतीक की हत्या को सही ठहराया है.